वर्तमान में जिए , इश्वर की planning पर भरोसा रखें।
वर्तमान में जिए , इश्वर की planning पर भरोसा रखें।
Planning करे भविष्य की पर उससे बंध नहीं जाए कि यही होना चाहिए,यही right है। अपनी की गयी Planning से भी detached। हम एक काल दर्शी है और एक बार में एक दृष्टि कोण से ही बातों को देख और परख सकते है पर जो त्रिकालदर्शी है वो हर एक आत्मा के,सारी सृष्टि के तीनों कालों को जानता है और हर आत्मा का हितकारी और कल्याणकारी है,वह हमसे अच्छी planning कर लेता है
इसलिए कहा जाता है ईश्वर की Planning सबसे अच्छी है उसे स्वीकार करे और अपनी की गयी Planning से,अपनी सोच से detached,सोचते समय भी detached,जैसे कि asochta (thoughtless)हो जाए।
Comments
Post a Comment