दूसरों को आगे बढ़ता देख हम उन्हें मुबारक दें
दूसरों को आगे बढ़ता देख हम उन्हें मुबारक दें।
जीवन में चलते चलते मनुष्य अक्सर अपने से हटकर दूसरों को देखने लग जाता है।अपनी प्राप्तियों को भूल दूसरों को जो प्राप्त है, दूसरों ने जो पाया है उसे देखने लगता है और अपनी खुशी गवां बैठता है। हम सोचे उन्होंने ने जो पाया है अपनी मेहनत से पाया है।हम उनसे प्रेरणा ले सकते हैं,उनसे सीख सकते हैं, इससे आपके सम्बंध भी मधुर बने रहेंगे और आपमें आगे बढ़ने की समर्थी भी आएगी और खुशी भी बनी रहेगी।
हम उन्हें मुबारक दे और अपनी और उनकी खुशी दोनों बढ़ाएं क्योंकि जो आप दूसरों को देंगे वहीं लौट कर आपके पास आएगा।
Comments
Post a Comment