जीवन में हमेशा आगे बड़े,सफल बने
जीवन में हमेशा आगे बड़े,सफल बने और शक्तिशाली बने उसके लिए एक तपस्या है ,गुणों की,सच्चाई की।
जीवन में आने वाली हम भिन्न भिन्न परिस्थितियों में पास हो कर दिखाए । कोई तेज बोले आप शांत, कोई ग़लत करें आप सही करें।
सही तरह से ,सही समय पर समझाएं। कोई झूठ बोले आप अपनी सच्चाई का प्रभाव डाले।
कहीं धैर्यता,कहीं सहनशीलता, कहीं नम्रता,कहीं सरलता।यही जीवन में आगे बढ़ने की विधि है।
Comments
Post a Comment