अपने पर कंट्रोल रखना है
अपने पर कंट्रोल रखना है
हमें संयम रखना है,अनुशासन रखना है अपने
ऊपर कि हम क्या सोचते है,
क्या बोलते है और क्या करते हैं जिससे ही हम
अपने ऊपर control पा लेंते है।
दूसरों को control करना , ये power नहीं है।
ये अपनी power गंवाना है।
सही सोच, सही बोल और सही कर्म ही हमारी power को बढ़ाते है।
out of control होकर हम दूसरों को control नहीं कर सकते।
सही सोच और बोलों से और साथ साथ प्यार के व्यवहार से
ही हम दूसरों को control कर सकते है, अर्थात् अपना बना सकते है।
Comments
Post a Comment