जीवन की हर परिस्थिति को पार करना सीखें कहां अपनी बात बोलनी है,कहां अपनी भूलों को सुधारने लिए,सीखने के लिए सुने,चुप रहे ,धैर्यता रखे ।सामने आयी हुई परिस्थिति को opportunity में बदले,ये हमें क्या सिखाने आई है।
सही होने पर भी सुनना पड़े,सहन करना पड़े ,झुकना पड़े तो खुशी खुशी करें,साक्षी रहें। तीनो कालों को याद रखें, कल्याण का अनुभव करें। अपनी खुशी को बड़ने दे।