Posts

Are parents role model

 Whether parents are role model for their children and present a good example to follow,it entirely depends upon them. If parents are always fighting over little things,a child too would learn the same. If parents are intolerant and scold children rather than lovingly teach them, children too would be the same as they grow. If parents lie and tell children to speak truth,it won't work . So children 's education begins very early at home as they take birth and start growing. They learn and follow their parents as they become adults and become independent themselves and become ready for their lives . So,it is important to always present a good example to the children if we want them to be emotionally ,mentally, physically,socialy, spiritually healthy as they grow up.  

मन एक विमान है(Your mind is like a rocket)

Image
आपका मन एक विमान के समान है, आप इसमें जितना refined petrol (pure thoughts)डालेंगे यह उतना दूर दूर तक और fast गति से उड़ता जाएगा‌। Your mind is like a rocket, the more refined petrol (pure thoughts) you put into it, the farther and faster it will fly.

मन की चुस्ती और सुफूर्ती (agility and vitality of your mind)

Image
  ज्ञान स्नान से अपने को हमेशा तरो ताजा रखे,fresh रखें,आपके मन की चुस्ती और सुफूर्ती आपको आपको नित नये सुंदर विचार देगी जिससे आप सहज ही ऊंची स्थिति में रहेंगे और उड़ते रहेंगे। Always keep yourself refreshed by taking the bath of knowledge, the agility and vitality of your mind will give you new and beautiful thoughts everyday, due to which you will easily remain in an elevated state and keep flying

अपनी आंतरिक शक्तियों को बचाएं(Save your inner Powers)

Image
  हम सब आत्माऐं बाहरी नुकसान से तो वाकिफ हैं कि धन का नुकसान हुआ,समय का नुकसान हुआ ,पर क्या अपने आंतरिक नुकसान से भी वाकिफ हैं कि जब हम क्रोध करते है तो हम अपना और सृष्टि का कितना नुक्सान करते। जब हम अपने थोड़े से अल्प काल के फायदे के लिए झूठ बोलते हैं,छल करते हैं,हम कितना अपने सत्य स्वरूप से विपरीत हो कार्य करते है जो हमारे आत्मसम्मान का घात करता है। सच्ची समझदारी आज के समय में है कि हम अपनी आंतरिक शक्तियों को बचाएं जिससे ही जीवन है प्राण है। और दूर दूर तक फायदा है,प्राप्ति है और सम्मान है। धन दिए,धन न खुटे । हम सब आत्माऐं बाहरी नुकसान से तो वाकिफ हैं कि धन का नुकसान हुआ,समय का नुकसान हुआ ,पर क्या अपने आंतरिक नुकसान से भी वाकिफ हैं कि जब हम क्रोध करते है तो हम अपना और सृष्टि का कितना नुक्सान करते। जब हम अपने थोड़े से अल्प काल के फायदे के लिए झूठ बोलते हैं,छल करते हैं,हम कितना अपने सत्य स्वरूप से विपरीत हो कार्य करते है जो हमारे आत्मसम्मान का घात करता है। सच्ची समझदारी आज के समय में है कि हम अपनी आंतरिक शक्तियों को बचाएं जिससे ही जीवन है प्राण है। और दूर दूर तक फायदा है,प्राप्ति ह...

स्थायी परिवर्तन(long-lasting change.)

Image
  मनुष्य कर्ई बार अपनी भूलों को तो,आसानी से माफ कर देता है पर दूसरों की गलतीयों को पकड़ के रखता है कि इनको पूरा realise   हों,इनका पूरा परिवर्तन हो।इनको पूरा महसूस हो हम पर जो बीती।हमारा कितना बड़ा नुक्सान हुआ,जब वह खुद उससे गुज़रे तब स्थायी (long lasting)परिवर्तन हो। बिल्कुल सही है, क्योंकि अपने साथ तो मनुष्य हमेंशा है,वह खुद ही अपने आप को सज़ा देकर अपने को हल्का कर लेता है,पर दूसरों का उसको पता नहीं इसलिए वह समय देता है कि यह पूरा महसूस करें,पूरा समझे आत्मिक भावों को, फायदे नुक्सान की परिभाषा को तब कुछ परिवर्तन हो वह भी स्थायी। Sometimes a person forgives his mistakes easily, but he holds on to the mistakes of others so that they are fully realized, they are completely changed. They feel everything that has happened to us. What a big loss we had, when he himself went through it, then there is a long-lasting change. Absolutely right, because man is always with himself, he lightens himself by punishing himself, but he does not know others, so he gives time to feel it whol...

भूले अच्छी साबित हुई(invaluable Mistakes)

Image
कई भूले छोटी होती है,कई भूले कड़ी होती है ,जिनका प्रभाव गहरा होता है, जो मनुष्य को जीवन पर्यंत के लिए कुछ ऐसी शिक्षाओं दे कर जाती है जो उनके लिए अमूल्य साबित होती है ,उनके अंतरविवेक को जागृत करने वाली होती है। जिससे वह जीवन को नयी ऊंचाईयों तक लेकर जाती है,तो भूले ंअच्छी साबित हुई जिसने हमें क्या से क्या बना दिया। Many mistakes are small, many mistakes are linked, whose impact is deep, which gives man some life-long teachings that prove to be invaluable to him, awakening his conscience. By which she takes life to new heights, then Bhule proved to be good who made us what from what.

आप अपने अच्छे कर्म जारी रखीए(Continue with your good work).

Image
व्यक्ति तब ही दूसरों की कही हुई बातें ,उनकी परिस्थितियां समझ पाता है जब वह खुद उनसे गुज़रता है। इसलिए इंतजार नहीं करें किसी का,नीयती बड़ी powerful है,वह अपना काम(महसूसता दिलाने का)अपने समय पर करती रहती है।आप अपने अच्छे कर्म जारी रखीए। A person can understand the words of others, their circumstances only when he himself goes through them. So do not wait for anyone, Drama of life is very powerful, It keeps doing its work (to make you feel) on its own time. Continue with your good work.