Sunday, May 31, 2020

आत्मनिर्भर व्यक्ति की पहचान




 दुख और सुख तो सभी पर पड़ते हैं इसलिए अपना पौरूष मत छोड़ों क्योंकि हार-जीत तो केवल मन के मानने अथवा न मानने पर ही निर्भर होती है।
स्वावलंबी मनुष्य सफलता या असफलता की परवाह किए बिना अनवरत प्रयासरत रहते हैं और बाधाओं, विघ्नों को चीरते हुए अपना मार्ग प्रशस्त करते जाते हैं।कंटाकाकीर्ण पथ पर दृढ़ता से आगे बढ़ते जाते हैं।
पथ के शूल उनके कदमों को रोक नहीं पाते और अंतत: सफलता उनका वरण करती है।

स्वावलम्बी या आत्मनिर्भर व्यकित ही सही अर्थो में जान पाता है कि संसार में दुःख पीड़ा क्या होते है तथा सुख- सुविधा का क्या मूल्य एव महत्त्व हुआ करता है |वह ही समझ सकता है कि मान अपमान किसे कहते है ? अपमान की पीड़ा क्या होती है ? परावलम्बी व्यक्ति को तो हमेशा मान-अपमान की चिन्ता त्याग कर , व्यक्ति होते हुए भी व्यक्तित्वहीन बनकर जीवन गुजार देना पड़ता है | एक स्वतंत्र व स्वावलम्बी व्यक्ति ही मुक्तभाव से सोच-विचार कर के उचित कदम उठा सकता है | उसके द्वारा किए गे परिश्रम से बहने वाले पसीने की प्रत्येक बूंद मोती के समान बहुमूल्य होती है | स्वावलम्बन हमारी जीवन – नौका की पतवार है | यह ही हमारा पथ – प्रदर्शन है | इस कारण से मानव – जीवन में इसकी अत्यन्त महत्ता है |



महानता की ओर




करूणा रक्षा में सहायक है – भगवान ने करूणा की भावना मनुष्य को इसलिए दी है ताकि यह  संसार बना रहे |
अगर कोई राक्षस किसी बेकसूर को मारे, या किसी की रोटी छीने तो यह करूणा आदमी को प्रेरणा देती है कि बेकसूर की रक्षा हो | न्याय की रक्षा करना धर्म है |

दयावान किसी को कष्ट में देखकर चुपचाप नहीं बैठ सकता | उनकी आत्मा उसे मज़बूर करती है कि दयावान दया करने से पहले अपना हानि-लाभ निश्चित करे |
यहाँ तक कि वह किसी के प्राण बचाकर भी उसके बदले उससे कुछ नहीं चाहता | दया निस्वार्थ ही होती है |

करुणा से महानता की ओर – संसार में जितने भी महान इन्सान हुए हैं, सबके जीवन में करूणा का अंग अवश्य रहा है | भगवान बुद्ध ने राजपाट छोड़कर दुखी लोगों के दुःख दूर करने में अपना जीवन लगा दिया | नानक ने संसारिकता त्यागकर ही महानता अर्जित की |
गाँधी जी ने अपनी वकालत त्यागकर देशवासियों के लिए कर्म किया, तभी सारे देश ने उन्हें अपना बापू माना | वास्तव में जब भी कोई व्यक्ति अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर जनहित का आचरण करता है, वह हमारे लिए पूज्य बन जाता है |

मन के जीते जीत है ,मन के हारे हार



मन के दो पक्ष : आशा-निराशा – धुप-छाँव के समान मनव-मन के दो रूप हैं – आशा-निराशा | जब मन में शक्ति, तेज और उत्साह ठाठें मारता है तो आशा का जन्म होता है | इसी के बल पर मनुष्य हज़ारों विपतियों में भी हँसता-मुस्कराता रहता है |निराश मन वाला व्यक्ति सारे साधनों से युक्त होता हुआ भी युद्ध हार  बैठता है | पांडव जंगलों की धुल फाँकते हुए भी जीते और कौरव राजसी शक्ति के होते हुए भी हारे | अतः जीवन में विजयी होना है तो मन को शक्तिशाली बनाओ |

मन को विजय का अर्थ – मन की विजय का तात्पर्य है – काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार जैसे शत्रुओं पर विजय | जो व्यक्ति इनके वश में नहीं होता, बल्कि इन्हें वश में रखता है, वह पुरे विश्व पर शासन कर सकता है |
स्वामी शंकराचार्य लिखते हैं – “जिसने मन जो जीत लिया उसने जगत को जीत लिया |”
 मन पर विजय पाने का मार्ग – गीता में मन पर नियंत्रण करने के दो उपाय बाते गए हैं – अभ्यास और वैराग्य |
यदि व्यक्ति रोज़-रोज़ त्याग या मोह-मुक्ति का अभ्यास करता रहे तो उसके जीवन में असीम बल बल आ सकता है |
   
मानसिक विजय ही वास्तविक वियज – भारतवर्ष ने विश्व को अपने मानसिक बल से जीता है, सैन्य-बल से नहीं | यही सच्ची विजय भी है |भारत में आक्रमणकारी शताब्दियों तक लड़-जीत कर भी भारत को अपना न बना सके, क्योंकि उनके पास नैतिक बल नहीं था | शरीर-बल से हारा हुआ शत्रु फिर-फिर आक्रमण करने आता है, परंतु मानसिक बल से परास्त हुआ शत्रु स्वयं-इच्छा से चरणों में लोटता है |



|


Monday, May 25, 2020

आध्यात्म द्वारा जीवन में समता


आध्यात्म द्वारा जीवन में समता

मनुष्य का स्वभाव है,कुछ न कुछ पकड़ने का अपनी पहचान बनाने का,अपने को उस गुड फीलिंग में रखने का।   ये मन की आदत है ,कोई न कोई चीज़ को पकड़ने का और उसको मैं और मेरे  के अंतर्गत ,लेने का
इससे वह सुरक्षित महसूस करता है। पर आध्यात्म हमे सिखाता है निश्चय बुद्धि बनो,मन के इस मानसिक खेल से छूटो(become No Mind ,conditioning से छूटो) ।  मन प्रयास करता है सब कुछ पा लू ,सब कुछ जान लू ,अपना प्रबंध कर लू ,सुरक्षित हो जाऊं। पर अध्यात्म कहता है सब कुछ पहले जान लेने से खेल का मज़ा ही ख़तम हो जाएगा। यह जीवन रियल नहीं रहेगा। जीवन में मिलने वाली शिक्षाएं, जीवन में गहरी नहीं समाऐंगी(Life is a school & we are all students) । जीवन में अचानक कुछ मिल जाए तो जो उसका मजा कुछ और ही होता है। उत्सुकता होती है, वह भी खत्म हो जाएगीी(Life is full of surprises & opportunities & we are here to enjoy every moment of life).साथ ही साथ हमारा यह जीवन सिर्फ हमारा नहीं बल्कि हम एक दूसरे पर निर्भर हैं सूक्ष्म रीति से, यह हमारे जीवन को संपूर्ण और सुंदर बनाता है।(Life is interconnected) जीवन में  मानवीय मूल्यों को जिंदा रखता है, जीवन में आशाओं को, उमंगो को, रौशनी  को, संगीत को जिंदा रखता है।(Life is a 🎶music & a Beautiful Dance 💃)हमारे संपूर्ण  समाज को समता में लाता है। धर्म में विभाजन, राजनीतिक में खिंचा तान, परिवारों में मतभेद, समाज और देश की जो वर्तमान दशा है उसका कारण यह भिन्नता ही तो है, अमीर और अमीर होता जा रहा है, गरीब और गरीब हो रहा है , एक तरफ साक्षरता इतनी बढ़ गई है देश/विश्व तकनीको की ऊंचाइयों को छू रहा है, और दूसरी ओर किसी को प्राथमिक शिक्षा भी नहीं मिल रहीं, एक और लोग धर्म के नाम पर   इतने बड़े बड़े संस्था चला रहे है। दूसरी ओर धर्म का मूल ही आम आदमी भूला हुआ है। एक और किसी मनुष्य के पास इतनी ताकत है ,सत्ता है जो अनेकों को प्रभावित कर सकता है। दूसरी ओर  आम जनता को उसके नैतिक  अधिकार भी सहज प्राप्त नहीं है । एक  ओर परिवार का एक सदस्य सभी जिम्मेदारियों को उठाकर भी, दिन-रात अपनी नींद चैन का त्याग कर भी मेहनत में लगा हुआ है और दूसरी ओर अन्य सदस्य संगदोष के कारण अपने  लापरवाह व्यवहार द्वारा बड़ों का आदर सम्मान रखना भी भूलते जा रहे हैं। ऐसी अनेक असमानताओं और भिन्नतायों को अध्यात्म द्वारा संयमित किया जा सकता है।

अध्यात्म के माध्यम से जीवन को संतुलित और संयमित किया जा सकता है। विचारों को महान किया जा सकता है। जीवन  में प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है। एक स्थाई, शाश्वत, सुखद जीवन की कल्पना की जा सकती है। भाईचारे और बंधुत्व भाव को बढ़ाया जा सकता है। एक धर्म, एक राज्य, एक कुल की स्थापना की जा सकती है। जो कि निि:संदेह स्वर्णिम भारत ही होगा, जिसकी कल्पना सभी महापुरुषों ने की, परमात्म शक्ति और आत्मिक शक्ति के द्वारा वह समय अब दूर नहीं  जब हर मन में श्रेष्ठ विचार होंगे, सद् विचार होंगे, सभी श्रेष्ठ कर्म धारी, पुण्य आत्मा और पवित्र आत्मा बन जाएंगे और हमारा विश्व एक सुंदर स्वर्ग बन जाएगा।और यह सब संभव होने का एकमात्र उपाय है मन को आध्यात्म के माध्यम  के द्वारा सही शििक्षा देना ,उसे ऊंचे  विचारों में उठाना और योग/ध्यान के माध्यम से उसे सशक्त बनाना. 
ओम् शांति

Sunday, May 24, 2020

ईश्वरीय प्रेरणाएँ




हम आत्मा है,मूल रूप में सम्पूर्ण पवित्र है। अभी इस पुरुषार्थी ब्राह्मण जीवन में  सहज ज्ञान और राजयोग के द्वारा हम आत्मा की दैहिक वृतियों को खत्म कर रूहानी अभिमानी बन रहे है। 

किसी ने अपने सफेद कागज पर बहुत-बहुत दाग लगाए, बार-बार लगाया मिटाया, तो असर पड़ेगा ?   कोई  एक दम कोरा कागज़ हो, और मिटाया,छुपाया दाग वाला कागज हो फर्क तो होगा ना। इसका सीधा असर विल पावर पर पड़ता है। इसलिए उन भूलों  को फुलस्टॉप लगा कर सच्चे दिल से अपनी त्रुटियों का विकरण अब  बाप को देना है । भले किसी से मदद लेनी पड़े, र अब परिवर्तन करना ही है खुद को।

अभी ठीक है पुण्य जमा है तो सीखने का समय  है। पश्चाताप सजाओ का पीरियड(period)आये, उससे पहले अपनी राजधानी रॉयल फैमिली(family)तैयार हो जाए।इतनी  सत्यता की शक्ति भर जाए, इतना निश्चय हो जाए बाप के आने जाने की गुह्य गति पर कि हम अपने भाग्य के रचयिता बन जाये कि कभी फ़रियाद न करनी पड़े, किसी की पूजा न करनी पड़े। और नीचा कार्य न करना पड़े। समान साथियों का अपना संगठन बन जाये।

अब झुकना न पड़े, किसी की पूजा न करनी पड़े। इसको भी कई उलटे रूप में ले लेते है,अभिमान के रूप में। हम क्यों
झुके किसी के आगे, अरे सेवा करेंगे, तो जिसकी सेवा करेंगे, और जिनके साथ करेंगे बड़े, छोटे और साथी उनके साथ नम्रता से ही चलेंगे ना। यह पारिवारिक स्नेह है, इसे दैवी गुण कहेंगे, यह झुकने से मान बड़ता है। यह सज़ा वाला झुकना नहीं है। इतनी बार झुका, इतनी बार शुभ सोचा, इतनी बार ऊंचा कर्तव्य किया, इतनी बार सहन किया,  इतनी बार धैर्यवान हुआ, इतना एडजस्ट किया। मुझे क्या संपूर्ण सफलता प्राप्त होगी कभी।ये कब तक ठीक होगा। क्या ये जीवन है, मरते ही रहो, मुझे ही करना है। कितनी अटपटी बातें है। उलझन, परेशानी, मुंझ आदि का आहवान करते। बुद्धि काम नहीं करती। दलदल के पास पहुंच जाते, फसते चले जाते। फिर पुकारते, रड़ियां मारते, फिर क्या होता बाप को ही आना पड़ता बचाने।
 हम यात्रा पर है।झण्डे गाड़ते हुए पड़ावों(milestones)को पार करते हुए चलते जाएंगे।फागी  होती है न तो आगे रास्ता दिखाई नहीं देता, तो घबरा जाते है, पर इसमें तो साथी साथ है, घबराने की बात ही नहीं । यात्रा जरा लम्बी है, इसलिए थकना नहीं, डरना नहीं, चलते चलोगे तो मंज़िल पर पहुंच ही जायेंगे, बाहर की बातों से अपना कोई कनेक्शन नहीं हम तो अपनी यात्रा पर है । बातें हमको अनुभवी बनाती हैं। हमारी शक्तियों को बढ़ाती हैं, हमें सिखाती है। कहां  लूज़ छोड़ना है बातों को,कहां सॉल्व करना है । कहां अपना अधिकार है, कहां अपना अधिकार नहीं है। कहां शक्ति दिखानी है, कहां स्वयं को समेट लेना है। यही सारा खेल है, कहां अपनी शक्तियों को इन्वेस्ट (invest) करना है। कहां स्वयं में फोकस हो जाना है। एक लैन्स की तरह अपना फोकस जिस बात पर होगा वह बढ़ेगी। ये  तपना ज़रूरी है। नो शॉर्टकट टू सक्सेज(success)! ये हमारे जीवन के पेपर है, जिनको हमें पास करना है, हंसते हुए शान(dignity) से  उदहारण स्वरूप बनना है।
इन्ही शुभ भावनाओ के साथ अपने परमपिता की याद में सभी को याद,प्यार ।
ॐ शान्ति


Monday, May 18, 2020

Short of Divine Virtues and full of flaws OR Full already.



Children says.."Hum neech papi.. Mujh nirgun haare mein koi gun naahi..." Father says.."Nahi bachche,Adhikari ho..Saare gun hai ..saari kalayein hai..jo baap ke gun wai bacchon ke gun"

 Leave past experiences, past faults, limited ness and see yourself flying, shining.. , small acts of generousity will set yourself in a high stage. Even in devotion it is said, thoda sa daan punya ishwar arth karo, do ghadi uska naam japo. Only this much is needed now on sangamyuga,believe me! Rest all which is needed is right attitude of living during the whole day Which mostly includes being attentive for your responses and behaviour towards  others,am I being kind & fair towards others. Am I full of good wishes & feelings for others. Remain aware of your part and role.Keep on Forgetting Big titles & positions regularly in between different periods of the day. And
Play your part well. We are now part of a Big world family, we are here to be' just 'to the whole world whoever comes in contact. The way we feel belonging ness  in our small laukik families and make them feel belong to us , give everyone the same right in Your lives and then claim your right too at right time, which is purely based on pure unadulterated love, or do I keep an account or count on my treasures, if I have enough for myself.Remember, The one who accumulates never gets full. It is an attitude of abundance &  an attitude of sharing that brings richness inside the soul, otherwise there is no treasure in the world that can fill the soul. It is the power of blessings from God that fills the soul. Otherwise we always need more and more, and the more there are needs, more there is discontentment and an urge to search even more, and we console ourselves saying that one day there will be enough.In fact the secret to fulfillment is inner richness here & now. There is no secret treasure store which we needs to  be hunt.
It is just that when you have imbibed truth in your thoughts,words and actions to such a great level that there is no fear, insecurity, search,  regrets, &  guilts, you are completely free then and completely fulfilled too.
Playing my part well.. What does that mean actually?It simply means a balance between being 'balak' and 'maalik. '
Be a child,honestly when there is someone in front of you who has a knowledge/expertise in some area, in which you probably is not well accustomed with. Give them regard. A true learner always bows down in front of their teacher/guru/guide with regard and then only one can gain diksha Or education. There is a custom of being surrendered to your guru/guide based on very well thought nature of human being. A human being when becomes very powerful or reaches at a very high position becomes arrogant & ignorant of his duties. Therefore the one who is a student and a world server for lifetime is worth diamonds. Education means to educe i.e. to bring out the best in you and is closely connected with divine virtues..we need to be paitent,polite,respectful,humble during the process. The secret is it increases our own energy. If we see our Indian culture, a pupil always sits below his/her teacher on the ground.We open many of our energy centers,which otherwise remains blocked and You attract pure energy from universe while you do so. And the greatest benefit is Learning always keep us young and enthusiastic, and we feel blessed.
And what do we mean by being 'Malik'. Well,.....It is having courage to follow your inner voice and taking our decisions fearlessly without fearing consequences. It is possible actually with the long term authority of experiences that we are completely sure of our decisions & that which decision will fetch us what result which only is the secret of success and contentment in our Brahmin life.

Thanks.
Love & Light
Om shanti. 

Saturday, May 9, 2020

We are Independent or Interdependent?





Everything in existence is interdependent, so you cannot be absolutely free on the outside —and there is no need, either. Enjoy this interdependence.

Don’t call it bondage. Even the smallest grass leaf is related to the greatest star. But in the inner world, you can be absolutely free. So, the whole question is of the inner. And then you will not feel sad and rebellious; there is no need. Understand that the outer interdependence is a must, it is inevitable; nothing can be done about it. Accept it joyously, not as a resignation.

This is our universe; we are part of it. The ego is a false entity; we are not separate, how can we have egos? It is good as far as language is concerned; it is utilitarian to use the word ‘I’, but it has no substance in it. It is pure shadow, utterly empty.