Posts

Showing posts from 2025

मन एक विमान है

Image
आपका मन एक विमान के समान है, आप इसमें जितना refined petrol (pure thoughts)डालेंगे यह उतना दूर दूर तक और fast गति से उड़ता जाएगा‌।

मन की चुस्ती और सुफूर्ती

Image
  ज्ञान स्नान से अपने को हमेशा तरो ताजा रखे,fresh रखें,आपके मन की चुस्ती और सुफूर्ती आपको आपको नित नये सुंदर विचार देगी जिससे आप सहज ही ऊंची स्थिति में रहेंगे और उड़ते रहेंगे।

अपनी आंतरिक शक्तियों को बचाएं

Image
  हम सब आत्माऐं बाहरी नुकसान से तो वाकिफ हैं कि धन का नुकसान हुआ,समय का नुकसान हुआ ,पर क्या अपने आंतरिक नुकसान से भी वाकिफ हैं कि जब हम क्रोध करते है तो हम अपना और सृष्टि का कितना नुक्सान करते। जब हम अपने थोड़े से अल्प काल के फायदे के लिए झूठ बोलते हैं,छल करते हैं,हम कितना अपने सत्य स्वरूप से विपरीत हो कार्य करते है जो हमारे आत्मसम्मान का घात करता है। सच्ची समझदारी आज के समय में है कि हम अपनी आंतरिक शक्तियों को बचाएं जिससे ही जीवन है प्राण है। और दूर दूर तक फायदा है,प्राप्ति है और सम्मान है। धन दिए,धन न खुटे ।

स्थायी परिवर्तन

Image
  मनुष्य कर्ई बार अपनी भूलों को तो,आसानी से माफ कर देता है पर दूसरों की गलतीयों को पकड़ के रखता है कि इनको पूरा realise   हों,इनका पूरा परिवर्तन हो।इनको पूरा महसूस हो हम पर जो बीती।हमारा कितना बड़ा नुक्सान हुआ,जब वह खुद उससे गुज़रे तब स्थायी (long lasting)परिवर्तन हो। बिल्कुल सही है, क्योंकि अपने साथ तो मनुष्य हमेंशा है,वह खुद ही अपने आप को सज़ा देकर अपने को हल्का कर लेता है,पर दूसरों का उसको पता नहीं इसलिए वह समय देता है कि यह पूरा महसूस करें,पूरा समझे आत्मिक भावों को, फायदे नुक्सान की परिभाषा को तब कुछ परिवर्तन हो वह भी स्थायी।

भूले अच्छी साबित हुई

Image
कई भूले छोटी होती है,कई भूले कड़ी होती है ,जिनका प्रभाव गहरा होता है, जो मनुष्य को जीवन पर्यंत के लिए कुछ ऐसी शिक्षाओं दे कर जाती है जो उनके लिए अमूल्य साबित होती है ,उनके अंतरविवेक को जागृत करने वाली होती है। जिससे वह जीवन को नयी ऊंचाईयों तक लेकर जाती है,तो भूले ंअच्छी साबित हुई जिसने हमें क्या से क्या बना दिया।

आप अपने अच्छे कर्म जारी रखीए

Image
व्यक्ति तब ही दूसरों की कही हुई बातें ,उनकी परिस्थितियां समझ पाता है जब वह खुद उनसे गुज़रता है। इसलिए इंतजार नहीं करें किसी का,नीयती बड़ी powerful है,वह अपना काम(महसूसता दिलाने का)अपने समय पर करती रहती है।आप अपने अच्छे कर्म जारी रखीए।

वे खुद आएंगे

Image
  जो हमारे अपने हैं,वहीं कई बार हमें ऐसा दुख देते हैं जिनका उन्हें खुद भी अंदाजा नहीं होता वो क्या कर रहे हैं, ऐसे में इंतजार करें, ज्यादा सोचे नहीं। जब वे समझदार हो जाएंगे,वे खुद आएंगे आपके पास।

हम देते है

Image
 हम देते है!! Really?

ये ऐसे हैं?

Image
 ये ऐसे हैं?

आभार माने

Image
 आभार माने।

स्नेह दो

Image
 यह तो बदलता नहीं? स्नेह दो।

जीवन की हर परिस्थिति को पार करना सीखें

Image
  जीवन की हर परिस्थिति को पार करना सीखें  कहां अपनी बात बोलनी है,कहां अपनी भूलों को सुधारने लिए,सीखने के  लिए सुने,चुप  रहे ,धैर्यता रखे ।सामने आयी हुई परिस्थिति  को opportunity  में बदले,ये हमें क्या सिखाने आई है।  

जीवन यात्रा एक सुंदर अनुभव

Image
जीवन यात्रा  को सुंदर अनुभव बनाए। कम सोचे और हमेशा अच्छा महसूस करें।

सच तो बिठो नच

Image
 सही होने पर भी सुनना पड़े,सहन करना पड़े ,झुकना पड़े तो खुशी खुशी करें,साक्षी रहें। तीनो कालों को याद रखें, कल्याण का अनुभव करें। अपनी खुशी को बड़ने दे।

दिखावे से दूर

Image
  दिखावे से दूर रह वो करें जो राईट है,सही है वो करे ,कुछ सिद्ध करने के लिए नहीं, बल्कि अपनी अभिव्यक्ति करने के लिए।

अच्छी बातों को याद करें

Image
  हमारी कुछ आदतों के कारण अगर कोई हमें पसंद न करें,तो और ही अपने से प्यार करें,अपनी अच्छी बातों को याद करें और उन्हें ऊपर लाए,जल्द ही आप वो भी कर लेंगे जो दूसरों को पसंद है।

मनजीते जगतजीत

Image
  किसी ने अच्छा कहा,हम खुश, किसी ने गलती बताई हम दुखी। किसी ने हमें पूछा हम खुश, नहीं पूछा,हम दुखी। किसी ने हमें आगे बड़ाया हम खुश,अनदेखा किया,हम नाराज। हम अपने मन के मालिक है।मन को सम्भाले,उस पर जीत पाए। मनजीते जगतजीत

हमारा मान हमारे हाथ में है

Image
हमारा मान हमारे हाथ में है। किसे के कुछ अच्छा कहने या करने से यह बड़ नहीं जाता और खराब कहने से यह घट नहीं जाता। दूसरे क्या सोचते हैं या बोलते हैं,यह उनकी सोच। हम अपने बारे में क्या सोचते और बोलते हैं,यह हमारे हाथ में है।

हमारी असलियत हमारी अपनी

Image
 दूसरे हमसे जो व्यवहार करते हैं,यह उनकी अपनी उस समय की सोच और भावना की अभिव्यक्ति है,इसका हमारी असलियत से लेंन देन हो यह जरूरी नहीं।

अच्छी नीयत

Image
  अच्छी सोच,अच्छी नीयत का निर्माण करती है जिससे हमसे सहज ही अच्छे कर्म होते हैं।

जागृत अंतर्विवेक

Image
अंतर्मुखता हमारी अनेक शक्तियों को बचा लेता है और हमारे अंतर्विवेक को जागृत करता है जिससे हम अपने सही और ग़लत का निर्णय सहज ही कर सकते हैं।

अच्छी आदतों का निर्माण

Image
 आज का किया अच्छा कर्म कल मदद करेगा,और कल का किया अच्छा कर्म उसके बाद,ऐसे जमा करते करते अच्छी आदतों का निर्माण होगा जो हर क्षेत्र  में सफलता दिलाएगी।

हमेशा अच्छा करें

Image
  किसी ने क्या किया और क्यों किया यह मायने नहीं रखता,मायने रखता है  कि हम क्या करते हैं। हम जो करते हैं,हमारे पास वही लौट के आता है। इसलिए हमेशा अच्छा करें।

जो हुआ वह अच्छा

Image
  कहते है जो हुआ वह अच्छा,तो फिर हमारा role क्या है इस विश्व नाटक में?अच्छा देखते रहना और अपना अच्छा कर्म जमा करते रहना।

सुंदर किरदार (Beautiful part)

Image
  हमें कुछ न मिले तो भगवान को पुकारते है कि यह दो,मिल जाए तो खुश हो जाते हैं , शुक्रिया मानते हैं।चला जाए तो सोचते हैं? भगवान ने दिया उसकी मर्जी!! अब लें लिया तो भी उसकी मर्जी। भगवान ने मुझे इस ड्रामा में सुंदर किरदार दिया है,बस मुझे उसे अच्छा से अच्छा play करना ये मेरा कर्म है।

Body language and interpersonal skills.

Image
  Body language and interpersonal skills. अगर हमारे अंदर अगर सत्यता है तो हम स्थिर होगें,अचल,अडोल (stable)होगें। Cool ,calm and confident होगें।अगर हम अंदर एक बाहर दूसरे होंगे तो हमेशा एक भय रहेगा पकड़े जाने का,संशय(doubt)रहेगा अपनी ही खुद की बातों पर,हर समय एक प्रकार की अनिश्चितता(insecurity)महसूस होगी। जिससे हमारा मन अनेक तरह के विचार करेगा,क्यों,क्या,कैसे,ऐसे,वैसे, सही,ग़लत। अगर हम सत्य है तो हमारे नयन स्थिर होगें,हाथ,पावं सब स्थिर होगें। यह सत्यता जुड़ी हुई है आत्मा के असली स्वभाव से,उसके मूल गुणों से। जिससे हम जो है जैसे है उसे वैसे दर्शाने से हमारे अंदर की अस्थिरता खत्म होगी। हमारी वाणी में conviction होगा, चेहरे पर तेज होगा।सत्यता आत्मविश्वास और निर्भयता को साथ लाएगी। और यही हमारे सम्पूर्ण व्यक्तित्व को आकर्षण(attractive)मय और चुंबकीय(magnetic )बनाएगा और हम जो कार्य करेंगे ,जो बोल बोलेंगे, जिससे मिलेंगे  हर जगह अपना अलग ही प्रभाव छोड़ेंगे।

Get rid of expectations

Image
  दूसरे हमसे अलग है या गलत है।  संबंधो में हम expectations रखते हैं तुम्हें मेरे according होना चाहिए,नहीं हो मतलब तुम wrong हो। ये भूल जाते वो एक soul है, individual है उसकी एक journey है,एक individual role है  जिसके according ही वो चलता हैं।  वो हमसे अलग है या वो wrong है ?  क्या दोनों बातों में फर्क है ?

बातों को paper समझना है

Image
बातों को paper समझना है, आपको पार करना है, stable रहना है।हिलना नहीं है।बात आई और गई। Calm, confident रहना है। बातों को दोष नहीं देना। बात ही ऐसी थी। अपने को powerful बनाना है।

जीवन की परिस्थितियो में ही हमें perfect बनना है

Image
  जीवन की परिस्थितियो में ही हमें perfect बनना है सहनशक्ति,समाने की शक्ति, muscles है बुद्धि की(Mental muscles) हमें अपनी शक्तियों  को सक्रिय रखना है। challenges  का आह्वान करना है।  परिस्थितियां ही perfect बनने का साधन है।   तो हमें accurate कर्म जीवन मे रहते हुए,कर्म करते हुए ही सीखना है जिसमें अपने ध्यान (एकाग्रता)को केंद्रित रखना है और अपने अंदर निहित गुणों और शक्तियों को भी कार्य में लगाना है और हर जीवन की छोटी बड़ी परीक्षा में पास होना है ।

सुख और दुख अपनी ही creation है

Image
  सुख और दुख अपनी  ही creation है। संकल्पों में है। अपने विचार बदल दो,तो कुछ नहीं है। हम बड़े बन जाते हैं, तो बातें छोटी हो जाती है।

परिस्थितियो को पार करें और आगे बड़े

Image
  जो आ रहा है,ये पुराने किए हुए कर्मों का result है। नये कर्म करके,नये impressions बना कर,बातों को  पार करें और आगे बड़े।

गलती स्वीकार करने वाला बड़ा हो जाता है

Image
  गलती स्वीकार करने वाला बड़ा हो जाता है  गलती स्वीकार करना अर्थात्‌ अपने अहम को छोटा करना। इसके लिए हिम्मत चाहिए , क्योंकि हर युद्ध युद्ध के मैदान मे नही जीती जाती,अधिकतर संघर्ष तो अपनी दिल की सच्चाई द्वारा अपने अहंकार को तोड़ कर जीती जाती है । इससे ही हम बड़े होते जाते हैं और दूसरों के दिल में भी अपना स्थान बना लेते हैं और उनके विश्वास पात्र बन जाते है। 

Satya क्या है।

Image
  Apne satya swaroop(aatmic)mein stith rehne wala swath hi satya ban jata hai. Satyaa wala sada Khushi mein nachta hai. Satyata wale mein spashta ka gun hota hai,satyata wala achal rehta hai Use zada sochna nahi padta,baato ko  zada ghoomana firana nahi padta. Satyata wala nirbhay hota hai . Satyata wala heere samaan mulyavan aur mahan ban jata hai.  Toh Jo apne satya swaroop ,aatmic swaroop mein stith rehta hai,wo swath hi satya ban jata hai.

अपने पर कंट्रोल रखना है

Image
  अपने पर कंट्रोल रखना है  हमें संयम रखना है,अनुशासन रखना है अपने  ऊपर कि हम क्या सोचते है,   क्या बोलते है और क्या करते हैं जिससे ही हम अपने ऊपर control पा लेंते है। दूसरों को  control करना , ये power नहीं है। ये अपनी power  गंवाना है। सही सोच, सही बोल और सही कर्म ही हमारी power को बढ़ाते है। out of control होकर हम दूसरों को control नहीं कर सकते। सही सोच और बोलों से और साथ साथ प्यार के व्यवहार से  ही हम दूसरों को control कर सकते है, अर्थात् अपना बना सकते है।

बोल हमारे कैसे हो

Image
  बोल हमारे कैसे हो  मुख से वाणी जो हम बोले बहुत ही साॅफ्ट और धीमें बोले। ऐसे बोल बोले जो दूसरों को आराम देने वाले हो  जैसे फूल बरस रहे हो।वरदान/blessings निकल रही  हो। दुआ निकल रही हो। बड़े ही मीठे सरल,सारयुक्त,सभ्यता से भरे बोल बोलने है।  क्योंकि बोल ही हमें ऊंचा उठा सकते हैं,तख्त दिला सकते हैं और नीचे भी गिरा सकते है,धूल में भी मिला सकते हैं। ,

सब हमें प्यार करे,स्वीकार करे,उसके लिए क्या करे

Image
  सब हमें प्यार करे,स्वीकार करे,उसके लिए क्या करे  हर कोई चाहता है हम जो है जैसे है हमें स्वीकार कर लिया जाए,प्यार किया पर इससे पहले पूछे अपने से क्या "हम"भी दूसरों से प्यार करते हैं।प्यार माना सम्मान करना । प्यार में अपनी कमियों को पहचान उसे बदलना।जिनसे प्यार है उनके जैसा बनना।

जीवन में हमेशा आगे बड़े,सफल बने

Image
   जीवन में हमेशा आगे बड़े,सफल बने और शक्तिशाली बने उसके लिए एक तपस्या है ,गुणों की,सच्चाई की।  जीवन में आने वाली  हम भिन्न भिन्न परिस्थितियों  में पास हो कर दिखाए । कोई तेज बोले आप शांत, कोई ग़लत करें आप सही करें। सही तरह से ,सही समय पर समझाएं। कोई झूठ बोले आप अपनी सच्चाई का प्रभाव डाले। कहीं धैर्यता,कहीं सहनशीलता, कहीं नम्रता,कहीं सरलता।यही जीवन में आगे बढ़ने की विधि है।

संकल्प बुद्धि का भोजन है

Image
  संकल्प बुद्धि का भोजन है(thoughts are nourishment/food for intellect) पवित्र संकल्प बुद्धि को शुद्ध और शक्ति शाली बनाते है। जिससे आत्मा दिव्य (divine)  बनती है। Spiritual knowledge हम आत्माओं में divinity,purity लाने की education है जिससे ही हम  साधारण मनुष्य से देवता बनते है। 

वर्तमान में जिए , इश्वर की planning पर भरोसा रखें।

Image
  वर्तमान में जिए , इश्वर की planning पर भरोसा रखें। Planning करे  भविष्य  की पर उससे बंध नहीं जाए कि यही होना चाहिए,यही right है। अपनी की गयी Planning से भी detached। हम एक काल दर्शी है और एक बार में एक दृष्टि कोण से ही बातों को देख और परख सकते है पर जो त्रिकालदर्शी है वो हर एक आत्मा के,सारी सृष्टि के तीनों कालों को जानता है और हर आत्मा का हितकारी और कल्याणकारी है,वह हमसे अच्छी planning कर लेता है इसलिए कहा जाता है ईश्वर की Planning सबसे अच्छी है उसे स्वीकार करे और अपनी की गयी Planning से,अपनी सोच से detached,सोचते समय भी detached,जैसे  कि asochta (thoughtless)हो जाए।